दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को दी ₹20 लाख की सहायता राशि

परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपते जीवीके ईएमआरआई के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी व हेड-एचआर लिंगराज दास.
ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने सौंपे चेक
उत्तर प्रदेश में 108, एएलएस व 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके ईएमआरआई ने अपने तीन दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को 20 लाख की सहायता राशि दी है.
तीनों ही कर्मचारियों की सेवाकाल के दौरान मृत्यु हो गई थी. इनमें विजय कुमार पाल के परिजनों को 10 लाख रुपये और राकेश कुमार व बृजनन्दन के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है.
जीवीके ईएमआरआई, यूपी के एचआर हेड लिंगराज दास ने बताया कि कर्मचारियों के परिजनों को संस्था के वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने मंगलवार को सहायता राशि के चेक सौंपे. उन्होंने दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एम्बुलेंस कर्मचारी दिन-रात युद्धस्तर पर लोगों को सेवाएं दे रहे हैं. सेवाप्रदाता संस्था कर्मचारियों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.