कंपनी का दावा है कि इसे पहनने के बाद चालक आसानी से 360 डिग्री देख सकता है. खराब मौसम में भी सबकुछ साफ दिखाई देगा…
एक ऐसा हेलमेट जो आपकी राह को रोमांचक बना देगा. ब्रिटेन की टॉर्च अपैरेल कंपनी ने एक ऐसा हेलमेट बनाया है जो हर मौसम में आपको मदद करेगा. सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कारगर है. अंधेरे में भी सबकुछ साफ दिखाएगा.
इस हेलमेट के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी की ओर से बताया गया है कि इसमें आगे और पीछे की तरफ बड़ी और घुमावदार लाइट्स लगी हैं. इन लाइट्स को आप आसानी से हटा भी सकते हैं. जरूरत के हिसाब से लाइट घटा और बढ़ा सकते हैं. दावा है कि इससे सड़क दुर्घटना में होने वाले हादसों की दर को कम करने में काफी मदद मिलेगी.
कंपनी के मुताबिक, टॉर्च वन का निर्माण हल्की सामग्री से किया गया है. वेंटिलेशन का भी इसमें खास ख्याल रखा गया है. हेलमेट की लाइट्स में चार तरह का मोड दिया गया है. उसकी मदद से आप रोशनी को अपने हिसाब से घटा और बढ़ा सकते हैं. यानी जैसी जरूरत वैसी रोशनी.
फिलहाल इन हेलमेट को चार तरह के रंगों में ही बनाया जा रहा है. वहीं, अमेरिका और ब्रिटेन में ही इस हेलमेट को अभी उपलब्ध कराया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही यह भारत में भी लांच कर दिया जाएगा.
हेलमेट का आकार सामने और पीछे की ओर बड़ा है.
खास खूबियां एक नज़र में…
- इसे पहनने वाला राइडर 360 डिग्री में देख सकता है. उसे चारों तरफ का विजन देखने को मिलेगा.
- हेलमेट की लाइट्स दिन के 24 आवर्स चल सकती हैं.
- आप सुविधानुसार लाइट्स को चार्ज कर सकते हैं.
- जरूरत के हिसाब से आप जब चाहें लाइट्स को हेलमेट से अलग कर सकते हैं. इससे हेलमेट का वजन करीब 266 ग्राम तक कम हो जाएगा.