सूबे में अब तक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6,023 नए मामले सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की कुल संख्या 31,987 है. संक्रमण से अब तक 8,964 लोगों की मृत्यु हुई है. कल प्रदेश में 1,86,948 सैंपल की जांच की गई.
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने COVID19 की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देते समय बताई है. उन्होंने इस सम्बंध में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि सरकार अपना पूरा ध्यान कोरोना की बढ़ती चेन को तोड़ने में लगा रही है. इसके लिए जरूरी है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं तब तक लोग भीड़ में जाने से बचें. स्वयं में कोरोना का कोई भी लक्षण नज़र आते ही नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच कराने के लिये पहुंचें. जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक खुद को आइसोलेट करें. घर में रहकर परिजनों से दूरी बनाए रहें.