मोहलालगंज क्षेत्र के राधाकृष्ण खेड़ा गांव की रहने वालीं रेनू का सरकारी एम्बुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव…
लखनऊ. प्रदेश में संचालित 102 एम्बुलेंस एक बार फिर नवजात बच्चे की किलकारी से गूंज उठी. मोहनलालगंज के राधाकृष्ण खेड़ा गांव की रहने वाली महिला रेनू के बच्चे का जन्म 102 एम्बुलेंस में ही सफलतापूर्वक कराया गया.

इस सम्बंध में 102 एम्बुलेंस में कार्यरत ईएमटी सत्येंद्र कुमार और पायलट राकेश ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 12 बजे सूचना दी गई कि मोहलालगंज क्षेत्र के राधाकृष्ण खेड़ा गांव की रहने वालीं रेनू (25 वर्ष) पत्नी दिलीप कुमार ने प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस की आवश्यकता है. सूचना मिलते ही वे एम्बुलेंस लेकर समय पर उनके गांव पहुंच गए. वहां से महिला को एम्बुलेंस में बैठाकर वे सरकारी अस्पताल की ओर जा रहे थे. इसी बीच महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई. ऐसे में एम्बुलेंस सड़क पर किनारे लगाकर बच्चे का सुरक्षित तरह से जन्म करवाया गया. इसके बाद मोहनलालगंज अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स जयंति को जच्चा-बच्चा सौंप दिया गया. जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा और एम्बुलेंस कर्मचारियों की सराहना की.
एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के रीजनल मैनेजर इंद्रजीत सिंह में बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है और महिलाओं व 2 साल तक के बच्चों को घर से अस्पताल व अस्पताल से वापस घर भी ले जाती है.
आकस्मिक स्थिति के लिए एम्बुलेंस में डिलीवरी किट होती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित होते हैं.