मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम…
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को स्वदेशी सामानों की बिक्री के लिए एक बड़ा कदम उठा लिया है. जून से देश की सभी सरकारी कैंटीन में अब स्वदेशी सामानों की ही बिक्री की जाएगी.
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बने सामानों की ही खरीद करने की सभी देशवासियों से अपील की थी. उसके अगले ही दिन बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर देश की सभी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPF) सरकारी कैंटीन में स्वदेशी सामानों की बिक्री करने का सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है.
इसी दिशा में आज गृह मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की कैंटीनों पर अब सिर्फ स्वदेशी उत्पादों की ही बिक्री होगी। 01 जून 2020 से देशभर की सभी CAPF कैंटीनों पर यह लागू होगा। इससे लगभग 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी उपयोग करेंगे।
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2020
यकीनन, भारत सरकार का यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा. मेड इन इंडिया की मुहिम को इससे काफी प्रोत्साहन मिलेगा. मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है कि CAPF में स्वदेशी माल ही बिक सकेगा. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया है कि इन कैंटीन में करीब 10 लाख CAPF कर्मियों के 50 लाख परिजन स्वदेशी सामानों का उपयोग करेंगे. CAPF में करीब 2800 करोड़ रुपये की खरीद की जाती है. उन्होंने कहा है कि यदि देश का हर नागरिक ऐसे ही संकल्प ले ले तो आने वाले पांच साल में देश आत्मनिर्भर हो जाएगा.