संक्रमण के मामले में सोमवार को भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बना हुआ है. अब तक देश में 1.35 करोड़ से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है. कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतें के आंकड़ों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
देश के कई राज्यों में चुनावी रैलियां हो रही हैं. वहीं, धार्मिक त्योहारों के लिए भी लोग एकत्रित हो रहे हैं. यह भी एक वजह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. कोरोना के मामलों में भारत ने ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, अमेरिका अब भी कोविड-19 मामलों में टॉप देश बना हुआ है. भारत में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 1.7 लाख हो गई है, जबकि 12 लाख से अधिक मामले अभी सक्रिय हैं.