अमरेश ने उपजाई एक लाख रुपये प्रति केजी वाली सब्जी, अब लोगों के लिये बन गए हैं नज़ीर…पड़ताल में साबित हुई अफवाह.
कुछ दिनों से खेती की एक खबर चारों ओर सुर्खियां बटोर रही थी. बिहार के औरंगाबाद में अमरेश सिंह नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वह हॉप-शूट्स की खेती कर रहा है.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये की बताई जाती है. ऐसे में इस खबर ने इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच लिया. मगर देश के एक प्रतिष्ठित अखबार ने जब इसकी पड़ताल की तो वह सिर्फ कोरी कहानी साबित हो गई. न तो हॉप-शूट्स की ऐसी कहीं खेती का पता चला और न ही अमरेश खुद को झूठा साबित होने से बचा सके. यहां तक कि वाराणसी स्थित भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान केंद्र में कार्यरत वैज्ञानिक प्रोफेसर लाल से प्रशिक्षण पाने का दावा करने अमरेश की यह बात भी झूठ साबित हो गई.
वाराणसी स्थित उक्त संस्थान ने इस बात की पुष्टि की है कि यहां न तो कोई प्रोफेसर लाल नाम के वैज्ञानिक काम करते हैं और न ही यहां हॉप-शूट्स के बीज तैयार किये जाते हैं. हमारी वेबसाइट साइट पर भी इस खबर का प्रकाशन किया गया था. जो कि अब पूरी तरह से नकारी जा रही है.