विश्व जल दिवस पर होगा अभियान का शुभारंभ…
उत्तर प्रदेश में पानी की बढ़ती किल्लत से बचाव के लिए ‘कैच द रेन’ अभियान चलाया जाएगा. 22 मार्च को विश्व जल दिवस पर मुख्यमंत्री इस अभियान का शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि 22 मार्च, 2021 को विश्व जल दिवस है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा ‘कैच द रेन’ अभियान का शुभारम्भ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए. उन्होंने इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्रालय तथा ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभागों को एक कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जल मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘कैच द रेन’ अभियान संचालित किया जाएगा.
बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.