केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किया अब तक का सबसे बड़ा COVID-19 का रिकॉर्ड
कोरोना महाबीमारी के आंकड़े अब हर रोज एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर रहा है. आलम यह है कि शनिवार सुबह आठ बजे से लेकर रविवार सुबह आठ बजे तक देश में 24,850 नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़े चिंता का सबब बन गए हैं. मात्र 24 घण्टे में कोरोना के 24,850 नए मामलों के साथ ही देश में अब तक इस बीमारी से 6,73,165 लोगों को संक्रमित कर चुका है. इनमें से 4,09,083 मामलों में मरीजों को इस भयावह बीमारी से निजात मिल चुकी है. वहीं, 2,44,814 मामले अब भी सक्रिय हैं.
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार से रविवार के मध्य मात्र 24 घण्टे में कोरोना ने भारत में 613 लोगों की जान जा चुकी है. इसी के साथ इस बीमारी से अब तक कुल 19,268 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस सम्बंध में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 4 जुलाई तक टेस्ट किये गए सैम्पलों की कुल संख्या 97,89,066 है. इनमें से 2,48,934 सैम्पल का टेस्ट किया गया है.