घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए…
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दरोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मेहरा गांव में दरोगा प्रशांत यादव और दो पुलिसकर्मी एक मामले में जांच के लिए गए थे. इस दौरान एक आरोपी ने दरोगा पर गोली चला दी.
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जनपद के खंदौली के गांव नहर्रा निवासी शिवनाथ सिंह का बुधवार सुबह अपने छोटे भाई विश्वनाथ सिंह से आलू खुदाई को लेकर विवाद हो गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. इस पर दरोगा प्रशांत अपने सहकर्मियों संग मौके पर पहुंच गए. उनकी मौजूदगी में आलू खुदाई हुई.
शाम तकरीबन सात बजे पुलिस ने विश्वनाथ को हंगामा करने के आरोप में पकड़ लिया. पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर आने लगी. विश्वनाथ के पास तमंचा था. आरोप है कि उसने मौका देखकर तमंचे से दरोगा प्रशांत पर गोली चला दी. दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस टीम जांच में जुटी है.