केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोरोना मरीजों आंकड़े शनिवार को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए…
कोरोना महाबीमारी ने अब केंद्र और राज्य की सरकार संशय में डाल दिया है. कोरोना के नए मामले अब अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं. केंद्र के मुताबिक, शनिवार को बीते 24 घण्टे में कोरोना के 6654 नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है. अब देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है. इसमें से 69,597 सक्रिय मामले हैं. 51,784 लोग ठीक हो चुके हैं. 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 2,940 कोविड-19 (COVID-19) मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,582 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत के साथ राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,517 तक पहुंच गई है.