केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़े के तहत देश में अब 1,31,868 नए मामले
कोरोना महामारी हर रोज नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. रविवार को जारी आंकड़े बताते हैं कि मात्र 24 घण्टे में इस बीमारी के चलते 147 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे के मध्य देश में कोरोना के 6767 नए मामलों की पुष्टि की गई है. इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,868 हो गई है.
इसमें से 73,560 सक्रिय मामले हैं जबकि 54,440 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, बीते 24 घण्टे हुईं 147 मौतों के साथ ही देश अब तक इस महाबीमारी ने कुल 3,867 लोगों को काल के गाल में सुला दिया है.
वहीं, लॉकडाउन4.0 के तहत रविवार को दुकान और बाजार बंद रखने का जो निर्णय किया गया है. उसका कड़ाई से पालन हो रहा है. मात्र आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों को रविवार को बंद कर दिया गया है. व्यापार मंडल की ओर से भी इस बारे में व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वह शासन-प्रशासन की ओर से जारी किए जाने वाले आदेशों का गम्भीरता से पालन करें.