केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े में दी गई जानकारी…
कोरोना महामारी ने देश-दुनिया को मुश्किलों में लाकर खड़ा कर दिया है. भारत में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि, यहां ठीक होने वालों की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक कोरोना के 14,821 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच 445 लोगों की इस महाबीमारी ने जान ले ली है. इसी के साथ अब इस भयानक बीमारी से देश में आंकड़ा 4,25,282 हो गया है.

अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मृतकों की संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसका ध्यान प्रयोगशालाओं और जांच की संख्या बढ़ाने पर है. सरकारी प्रयोगशालाओं की तादाद बढ़ाकर 722 और निजी प्रयोगशालाओं की तादाद 259 कर दी गई है. अब 981 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं.