केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, बीते 24 घण्टे में मिले कोरोना के 3604 केस मिले…
देश में कोरोना के मामले अब गम्भीर आंकड़ा दर्शा रहे हैं. भारत में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 3604 नए मरीजों के मिलने से आंकड़ा 70,756 हो गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना महामारी के मामले अब चिंता की लकीरें गहराते जा रहे हैं. देश में अब कोरोना के 70,756 मामले हो गए हैं. बीते 24 घण्टे में 3604 नए मामले पाए गए हैं. इनमें से 46,008 मामले सक्रिय हैं. वहीं, 22,454 कोविड19 के चंगुल से सफल इलाज पाकर मुक्त हो चुके हैं. इस बीच 2293 मरीजों की इस भयावह बीमारी ने जान ले ली है.
बढ़ सकता है लॉकडाउन…
इस बीच 17 मई को समाप्त हो रहे लॉकडाउन को बढ़ाने के भी आसार दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस बारे में मंत्रणा की तो कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. हालांकि, इस बारे में अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आदेश नहीं दिया गया है. मगर सूत्रों का कहना है कि आंशिक राहत के साथ ही लॉकडाउन4.0 को भी लागू करने के विकल्प पर चर्चा हो रही है.