बीते 24 घण्टे में देशभर में कोरोना संक्रमण के 9851 नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन में दी जा रही राहत देश के लिए मुसीबत का सबब न बन जाए. बीते 24 घण्टे में कोरोना महामारी के चलते 273 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की सुबह आठ बजे से शुक्रवार की सुबह आठ बजे तक देशभर में कोरोना के 9851 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,26,770 हो गई है. वहीं, 273 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो गया है. इनमें से 1,10,960 मामले सक्रिय हैं जबकि 1,09,462 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है. वहीं, इस खतरनाक बीमारी ने अब तक 6,348 लोगों की ज़िंदगी छीन ली है.

उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कुल 43,86,376 सैम्पल की जांच की गई है. इनमें से 1,43,661 नमूनों की जांच बीते 24 घण्टे में की गई है.
महाराष्ट्र ने उड़ाई नींद, नहीं थम रहा संक्रमण
वहीं, देशभर में सबसे अधिक कोविद19 के मामले महाराष्ट्र में मिल रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घण्टे में 2933 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, 123 लोगों की मौत के साथ देश की आर्थिक नगरी ने अब तक 2710 लोगों की जान इस बीमारी के चलते हुई है. महानगरी में अब तक कोरोना के कुल मामले 77,793 का आंकड़ा छू चुके हैं. राज्य सरकार के लिए यह चिंता का विषय है.