केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा, लॉकडाउन4.0 का चरण नजदीक…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 78,003 हो गई है. वहीं, बीते 24 घण्टे में देशभर में इस महाबीमारी से 134 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना का आंकड़ा देश के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले आंकड़े हालांकि गुरुवार को थोड़ा कम डराते नजर आए. इस बीच लॉकडाउन4.0 के शुरू होने की तारीख भी नजदीक आ गई है. जल्द ही उसकी नई गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी.