देश के कमोबेश हर राज्य से कोरोना के आंकड़े बयां कर रहे भयावह कहानी, तेज हो गई तलाश...
नई दिल्ली की निजामुद्दीन तबलीगी मरकज़ से शुरू हुई कोरोना के मरीजों के मरीजों की संख्या अब बढ़ रही है. देश के हर राज्य में तबलीगी जमात के सदस्यों की तलाश हो रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. दो दिन के भीतर ही आंकड़ों ने भयानक रूख अख्तियार कर लिया है. आलम यह है कि अकेले दिल्ली में ही बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 293 हो चुकी है. इनमें से मरकज़ निजामुद्दीन के ही 182 मरीज पाए गए हैं. वहीं, राजधानी में हुई चार मौतों में से दो मरीज़ मरकज़ के हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2069 (1860 सक्रिय मामले, 155 ठीक/डिस्चार्ज/प्रवासी और 53 मृतक) हो गई है. आइए अब हर राज्य के हालातों पर एक नज़र डालते हैं…
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 293 हो गई है जिसमें मरकज़ निज़ामुद्दीन से 182 लोग हैं : दिल्ली सरकार
हमने असम में दिल्ली तबलीगी जमात में गए 488 लोगों का पता लगाया है। उनमें से 15 लोगों का पता लगाना बाकी है। हमने कोरोना के टेस्ट के लिए (488 में से) 361 सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं : असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा
तबलीगी जमात के 245 व्यक्तियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है। राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7 है, डिस्चार्ज-2 : उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग
2 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है और एक व्यक्ति का सैंपल फेल रहा जिसका कल एक बार फिर टेस्ट किया जाएगा: राकेश प्रजापति, उपायुक्त कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
हरियाणा में कुल पॉजिटिव मामले 35 हैं। 35 मामलों में से- गुरुग्राम से 10, 6-फरीदाबाद, 4-पलवल, 3-सिरसा, 3-अंबाला, 2-पंचकूला और 1 हिसार, सोनीपत और रोहतक से है. इनमें से गुरुग्राम के 9, पानीपत के 2, फरीदाबाद और पलवल के 1 मरीज को छुट्टी दे दी गई है.
केरल में 21 नए व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में कुल मामले 286 पहुंच गए हैं जिनमें से 256 कोरोना के सक्रिय मामले हैं : मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
तमिलनाडु में पॉजिटिव कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 74 लोगों ने दिल्ली में तबलीगी जमात में भाग लिया था। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 309 हैं जिनमें से 264 तबलीगी में शामिल लोग हैं : बीला राजेश, तमिलनाडु स्वास्थ्य सचिव
महाराष्ट्र में पॉजिटिव कोरोना वायरस के नए 81मामले सामने आए हैं. राज्य में पॉजिटिव कोरोना मामलों की संख्या 416 हो गई है। अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
कश्मीर के पहले कोरोना के मरीज़ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, अब जम्मू और कश्मीर में कुल पॉजिटिव मामले 70 हो गए हैं : रोहित कंसल, प्रधान सचिव (योजना) जम्मू-कश्मीर
यूपी में अब तक 121 पॉजिटिव केस हैं। दिल्ली में तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 429 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं : अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी