स्थानीय मीडिया के एक वरिष्ठ पत्रकार को फोन करके उन्होंने सूचना दी है कि जवान की बेटी की अपील सुनकर वे उसे रिहा करने को तैयार हैं…
तर्रेम में हुई मुठभेड़ के बाद लापता हुए सीआरपीएफ जवान को छोड़ने के लिए नक्सलियों ने तैयारी कर ली है. स्थानीय मीडिया के एक वरिष्ठ पत्रकार को फोन करके उन्होंने सूचना दी है कि जवान की बेटी की अपील सुनकर वे उसे रिहा करने को तैयार हैं.
नक्सलियों ने फोन पर यह जानकारी दी है कि जवान को वे रिहा करने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि हमले में जवान फंस गया था. उसका उन्होंने इलाज भी करवाया है. हालांकि, सरकार द्वारा मध्यस्थता करने वालों का ऐलान करते ही वे उसे छोड़ देंगे. बुधवार को नक्सलियों ने जवान की फ़ोटो भी जारी की है.
लापता जवान के बारे में नक्सलियों ने जारी की चिट्ठी, रिहा करने की रखी शर्त, बोले-हमारे सिर्फ चार साथी मारे गए
सीआरपीएफ जवान का नाम राकेश्वर सिंह मनहास है. तस्वीर में दिख रहा है कि जवान ताड़ के बड़े-बड़े सूखे पत्ते की छांव में बैठा हुआ है. उसके चेहरे पर तनाव भी नहीं दिख रहा है. उसने अपनी वर्दी पहन रखी है. इससे पहले मंगलवार को जवान के बारे में सूचना देने के साथ ही उन्होंने नक्सलियों ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी.