स्वपना सुरेश उन चार आरोपियों में से एक है जिनके खिलाफ 30 किलो सोने की तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया है.
केरल गोल्ड स्कैम मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने मुख्य संदिग्ध स्वपना सुरेश और उसके परिवार वालों को शनिवार को कस्टडी में ले लिया है.
अब रविवार को स्वपना सुरेश को एनआईए के कोच्चि दफ्तर में पेश किया जाएगा. एक अन्य आरोपी संदीप नायर को भी एनआईए ने गिरफ्तार किया है. स्वपना सुरेश उन चार आरोपियों में से एक है जिनके खिलाफ 30 किलो सोने की तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामला दर्ज किया है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 30 किलो सोना पकड़ा था. इस मामले को लेकर राज्य की सियासत भी गरमाई हुई है. कांग्रेस ने तो गुरुवार को भी राज्यव्यापी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से इस्तीफा मांगा. इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे ‘एक प्रभावी जांच के लिए हस्तक्षेप’ करने का अनुरोध किया था.