कोरोना से मरने वालों से संख्या अब भी भयावह है. लोग इसके इलाज के खर्च से हल्कान हो रहे हैं. ऐसे में मरीजों की मृत्यु के बाद उनके दाह-संस्कार के लिये भी अनैतिक तरह से रुपये मांग रहे हैं. ऐसे में यह ख़बर राहत पहुंचाने वाली है.
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों और सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश जारी किये गए हैं. इसके तहत नगर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के दाह-संस्कार नि:शुल्क कर दिया गया है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई मृत्यु की दशा में नगरीय निकायों की सीमान्तर्गत अंतिम संस्कार निःशुल्क कर दिया गया है. साथ ही, अंतिम संस्कार में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए हैं. उपरोक्त कार्यवाही हेतु होने वाले व्यय का वहन नगरीय निकायों द्वारा अपने स्वयं के स्रोतों राज्य वित्त आयोग की धनराशि से किया जा सकेगा. इसके तहत अधिकतम खर्च की सीमा 5000 रुपये तय की गई है.