अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगी वैक्सीन, 45 पार वालों को भी वैक्सीन के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में अब ऑनलाइन पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन के बाद ही कोविड-19 वैक्सिन लग सकेगी. यह आदेश सभी लाभार्थियों पर लागू होगा, गौरतलब है कि 45 से अधिक उम्र के लोगों को अब तक ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा के तहत वैक्सीन लगाई जा रही थी.
केंद्र सरकार के साथ साथ प्रदेश सरकार ने भी 18 से 45 साल की उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीनेशन की सुविधा 1 मई से शुरू की थी, लेकिन वैक्सीन की कमी के कारण ज्यादातर जगहों पर सुविधा शुरू नहीं हो सकी. सरकार ने कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही 18-45 कि उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की सुविधा दी थी.
हालांकि ज्यादातर लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद भी तारीख नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को आदेश जारी कर 45 पार वालों को भी रजिस्ट्रेशन के बाद ही वैक्सीन लगाने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही सभी के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा समाप्त कर दी गई है. हालांकि, दूसरी डोज़ लगवाने वालों के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलती रहेगी.