तस्वीरें बता रही हैं कि किस कदर कुछ ही देर में कहर बरपा गया Super Cyclone AmPHan…
तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल में कोहराम मचा दिया है. सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan Cyclone) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तबाही मचा दी है. तूफान के चलते दोनों राज्यों में 10 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

सुपर साइक्लोन अम्फान (Amphan Cyclone) ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तबाही मचा दी है. तूफान के चलते दोनों राज्यों में 10 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. तूफान से बिगड़े हालात पर केंद्र लगातार नजर बनाए हुए है. हालात की समीक्षा के लिए दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हो रही है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते जगह-जगह पेड़ गिर गए हैं. कई घर तूफान में ढह गए हैं, जगह-जगह पानी भरा हुआ है. कोलकाता में तूफान से भारी नुकसान हुआ है. सचिवालय को भी क्षति पहुंची है. मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साइक्लोन से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा में जो डैमेज आज होने वाला था वह हो चुका है. तूफान को देखते हुए बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था. हालांकि तूफान से निपटने के लिए NDRF की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई हैं. पश्चिम बंगाल से अभी पांच लाख और ओडिशा में 1,58,640 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. एनडीआरएफ की टीमों सहित देश की तीनों सेनाएं भी एक्टिव मोड में हैं. पीएम मोदी खुद पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. कई मीटिंग्स खुद ले चुकें हैं.

इसे 2007 में देश में आए चक्रवात ‘सिद्र’ के बाद सबसे अधिक प्रचंड चक्रवात माना जा रहा है. ‘सिद्र’ से देश में 3,500 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो सझा किया है. वीडियो में तूफान से तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है.
Both Covid-19 and #AmphanSuperCyclone are a formidable challenge.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) May 20, 2020
Appeal to people to follow directives @MamataOfficial @PMOIndia so that we have zero human loss.
Authorities are in exemplary service mode thanks to timely and accurate weather reports.
राज्यपाल ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘अम्फान के कारण हुई जान माल का हानि से व्यथित हूं. मैं पिछले कुछ दिनों से लगातार एजेंसियों के संपर्क में था. उनकी प्रतिबद्धता ने नुकसान को कम किया है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह अपने पीछे विनाश का निशान छोड़ गया है. दशकों में सबसे खराब. सभी को बड़े पैमाने पर राहत कार्य के लिए आगे आने की जरूरत है.’