लखनऊ. काकोरी थाना क्षेत्र के फफूदपुर दुबग्गा इलाके में संदिग्ध शख्स देखे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया है. सूचना पर पुलिस और एटीएस की टीम ने दुबग्गा चौराहे के पास एक घर को अपने घेरे में लिया है. दो सदिग्ध आतंकियों के छुपे होने की ख़बर दी जा रही है.
मौके पर पुलिस बल को बढ़ाया जा रहा है. इस सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आसपास के घरों को भी खाली कराया गया है. एटीएस को सूत्रों के हवाले से संदिग्ध होने की सूचना मिली थी. दुबग्गा चौराहे के पास घर के बाहर एटीएस की टीम व आसपास के इलाके में यूपी पुलिस का पहरा है. घर के अंदर कितने लोग हैं इसकी सूचना फिलहाल अभी तक नहीं मिल पाई है. एटीएस ने मकान से संदिग्ध सामान की बरामदगी की है. घटनास्थल पर बम निरोधी दस्ता भी तैनात कर दिया गया है.