
सेन्ट मेरी डे इंटर कॉलेज सदर लखनऊ के सभी छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में प्रथम श्रेणी से ससम्मान सफलता हासिल की है. हाईस्कूल में छात्र उज्जवल ने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वह स्कूल स्तर पर पहले स्थान पर रहे हैं. 85 प्रतिशत अंक हासिल करके शाबिस्ता दूसरे स्थान पर रहीं. इंटरमीडिएट में पारुल ने 86 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है. स्कूल प्रबंधक राजेश मैसी ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है.
आंकड़ों में बेहतर गया है 2022 का परिणाम: वर्ष 2011 से अब तक यूपी बोर्ड की ओर से 12 बार हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. वर्ष 2021 में कोविड के कारण बिना परीक्षा कराए परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया था और 99.53 फीसदी परिणाम आया था. वहीं, 2011 से अब हाईस्कूल की 11 परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं. इनमें से वर्ष 2022 का परिणाम सर्वश्रेष्ठ आया है. वर्ष 2011 में हाईस्कूल का रिजल्ट 70.82 फीसदी, 2012 में 83.75 फीसदी, 2013 में 86.63 फीसदी, 2014 में 86.71 फीसदी, 2015 में 83.74 फीसदी, 2016 में 87.66 फीसदी, 2017 में 81.18, 2018 में 75.16, 2019 में 80.07, 2020 में 83.31 और वर्ष 2022 में 88.18 फीसदी रिजल्ट रहा.