वेबसाइट से देख सकेंगे अपनी पंचायत में आरक्षण की स्थिति, प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू …
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में कुल चार चरणों में 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. दो मई को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी होंगे. इसी के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.
वेबसाइट से जानें आरक्षण एवं आवंटन
पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण एवं आवंटन की सूची को विभागीय वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in पर लाइव कर दी गई है. इसके होम पेज के मेन मेन्यू में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 नामक लिंक से जन सामान्य त्रिस्तरीय पंचायतों की आरक्षण एवं आवंटन की सूची प्राप्त हो सकेगी.
पंचायत चुनाव एक नजर में
ग्राम पंचायतों की संख्या-58,189
ग्राम पंचायतों के वार्डो की संख्या-7,32,563
क्षेत्र पंचायतों की संख्या-826
क्षेत्र पंचायतों के वार्डो की संख्या-75,855
जिला पंचायतों की संख्या-75
जिला पंचायत के पदों की संख्या-3,051
मतदान केन्द्रों की संख्या-80,762
मतदान स्थलों की संख्या-2,03,050
मतदाताओं की संख्या-12.39 करोड़
पुरूष मतदाता 53.01 प्रतिशत एवं महिला मतदाता 46.99 प्रतिशत
मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त E/P Ratio 67.45 प्रतिशत
जनपद सीतापुर की 03 ग्राम पंचायतों, 01 ग्राम पंचायत बहराइच जनपद की एवं गोण्डा की 9 ग्राम पंचायतों में कार्यकाल पूर्ण न होने कारण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न नहीं होगी.