कोविड महामारी ने अपनी रफ़्तार को जद में कई परिवार उजाड़ दिया है. वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में अब कोरोना कर्फ्यू का विस्तार कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह फैसला किया है कि प्रदेश भर में अब शुक्रवार की रात 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. को लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पहले इसका दायरा सोमवार सुबह 7 बजे तक ही था.
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर सभी बाज़ार बंद रहेंगे और प्रदेश में पूर्ण रूप से तालाबंदी रहेगी.
प्रदेश सरकार ने सप्ताह में तीन दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. अब सभी जनपदों में शनिवार, रविवार और सोमवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. इस दौरान अस्पताल समेत अन्य जरूरी सेवाएं निर्बाध रूप से चलती रहेंगी.
घर से बाहर निकलने वालों की चेकिंग की जाएगी. जिन लोगों को जरूरी काम होगा, सिर्फ उन्हें ही घर के बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान वैक्सीनेशन का कार्य चलता रहेगा.