पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम एक ट्वीट करके कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के फ़ैसले का विरोध किया और बाकी सभी सीटों पर एक साथ चुनाव कराने की मांग की है. ममता बनर्जी का कहना है कि एक चरण में बाकी मतदान कराने से लोगों को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा.
अपने ट्वीट में ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के तेज़ी से बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए बाकी बचे चरणों का मतदान एक ही चरण में कराया जाए. इससे पहले उनकी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के फ़ैसले को इलेक्शन कमीशन की ”आपराधिक लापरवाही” बताया था.