एंड्रॉयड मोबाइल गुम या चोरी हो जाना आम बात है लेकिन तकनीक की मदद से उसे तलाश लेना नई बात है…
एंड्रॉयड मोबाइल गम या चोरी हो जाना आम बात है लेकिन तकनीक की मदद से उसे तलाश लेना नई बात है. जी हां, यदि आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन चोरी ही गया है या कहीं गुम हो गया है तो आप आसानी से अपने फोन को तलाश सकते हैं.
अपने खो चुके फोन का पता लगाने के लिए सबसे पहले आप https://www.google.com/android/find लिंक पर जाएं और गूगल अकाउंट से साइन इन करें. इसके बाद आपको आपका फोन टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिखने लगेगा. यहां से आप फोन की बैट्री, आखिरी बार ऑनलाइन कब किया गया था मोबाइल जैसी जानकारी देख सकते हैं.

यही नहीं यहां से आप अपने मोबाइल को लॉक भी कर सकते हैं. डाटा हटा सकते हैं. यहां से आपको फोन की लोकेशन भी पता चलेगी. आप उस लोकेशन पर जाकर अपने नम्बर पर कॉल करके उसका पता लगा सकते हैं. बस, अंजान और सुनसान लोकेशन मिलने पर पुलिस को साथ ले जाना न भूलें. हालांकि, ऊपर बताए गए सभी सुझाव तभी कारगर हैं जब आपका फोन ऑन हो, गूगल अकाउंट से साइन इन हो, मोबाइल डाटा या नेटवर्क से कनेक्ट हो और लोकेशन एवं फाइंड माय डिवाइस फीचर न हो.